Search

यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा ने कहा- बंगाल में होगा पोरिवर्तन, भाजपा की बनेगी सरकार

Ramgarh :  पिता यशवंत">https://lagatar.in/tmc-yashwant-sinha-showed-his-attitude-said-modi-shah-is-doing-what-the-country-will-not-tolerate/37068/">यशवंत

सिन्हा के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद उनके पुत्र और भाजपा सांसद जयंत">https://lagatar.in/delhi-dehradun-jan-shatabdi-express-train-caught-fire/37073/">जयंत

सिन्हा ने कहा कि बंगाल में ओसोल (असल) पोरिवर्तन होने जा रहा है. बंगाल में भाजपा की जीत तय है. यह दावा उन्होंने लगातार.इन से बात करते हुए किया. काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे यशवंत सिन्हा ने टीएमसी की मजबूती और उसकी जीत को लेकर बंगाल में अपनी ताकत लगाएंगे. वहीं पुत्र जयंत सिन्हा भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-metro-removed-vacancy-on-various-posts-apply-this-way/37027/">गुजरात

मेट्रो ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल हुए, करेंगे प्रचार

बता दें कि शनिवार को ममता बनर्जी की पार्टी  TMC में यशवंत सिन्हा शामिल हो गए. मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी और शाह  पर निशाना साधा, उन्होंने कोलकाता में स्थित टीएमसी के कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस  ज्वॉइन की. पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले यशवंत सिन्हा ने यह फैसला लिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बहुत बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आयेगी. बंगाल से पूरे देश में एक संदेश जाना चाहिए कि जो कुछ मोदी और शाह दिल्ली से चला रहे हैं, अब देश उसको बर्दाश्त नहीं करेगा. वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं.  2014 के बाद से ही मोदी सरकार के आलोचकों में से एक रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जाना है

294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जाना है.  पहले चरण में मतदान 27 मार्च ,  इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे राउंड की वोटिंग होनी है.  6 अप्रैल को तीसरे राउंड की वोटिंग होगी. चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को, 17 अप्रैल को 5वें चरण की वोटिंग होगी. 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में छठे राउंड की वोटिंग होगी.  सातवें राउंड का मतदान 26 अप्रैल को कराया जायेगा और फिर 2 मई को वोटों की गिनती होगी. इसे भी पढ़ें : TMC">https://lagatar.in/tmc-yashwant-sinha-showed-his-attitude-said-modi-shah-is-doing-what-the-country-will-not-tolerate/37068/">TMC

में शामिल होते ही यशवंत सिन्हा ने दिखाये तेवर, कहा, मोदी-शाह जो कर रहे हैं, देश बर्दाश्त नहीं करेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp