Bokaro : रविवार को वाइसी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी बोकारो की तरफ से मदरसा हनाफिया गरीब नवाज सिबनडीह में जावेद हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बोकारो के मशहूर डॉक्टर इरफान अंसारी पर हुए हमले की निंदा की गई. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि ऐसे अपराधियों का समाज व जनता के बीच कोई स्थान नहीं है. पुलिस प्रशासन द्वारा मामले के आरोपी अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए सोसाइटी ने धन्यवाद दिया. सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस-प्रशासन से बाकी बचे अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आग्रह किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के ही कुछ लड़के गलत संगत में पड़कर गलत रास्ता अख्तियार कर रहे हैं, ऐसे लड़कों को सुधारने की जरूरत है. सभी अभिभावक को अपने-अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि समाज में अमन-चैन से रहकर अपना गुजर-बसर करें. बैठक में मुख्य रूप से भरा के सदर हाजी इदरीश, मनीरूद्दीन हबीब शाह, हाजी मोहीउद्दीन अंसारी, हुसैन अंसारी, मालिक मास्टर, सदर एताजुल हक, फैयाज अहमद मोहम्मद रब्वानी , मौलाना इलियास फैजी मुबारक अंसारी, मोइन मल्लिक निजाम अंसारी, आस मोहम्मद अंसारी, शमीम खान, चुम्मन खान, रौनक अफरोज, कमरुल हसन, मुखिया अजरुुद्दीन अंसारी बारीक अंसारी, नोमान अंसारी, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्तार अंसारी ने किया. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khunti-a-villagers-leg-chopped-off-in-a-road-accident/">खूंटी
: सड़क हादसे में एक ग्रामीण का कटा पैर, आक्रोशित ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री को घेरा [wpse_comments_template]
वाइसी मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने की डॉ. इरफान पर हमले की निंदा

Leave a Comment