10 साल से जमीन का इंतजार खत्म
Ranchi : त्रिलोचन सिंह ने 10 साल पहले आत्मसमर्पण नीति के तहत सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया था. उन्हें जमीन तो मिली थी, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था.
सोमवार को उनके परिवार ने जब जनता दरबार में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री से गुहार लगाई, तो उपायुक्त ने तुरंत सीओ को फोन कर दूसरी जगह जमीन देने का निर्देश दिया. परिवार ने खुशी जताते हुए कहा कि डीसी साहब ने बहुत मदद की, सीएम सर को भी धन्यवाद.
म्यूटेशन का काम मिनटों में पूरा
एक और मामले में राकेश कुमार चौधरी कई सालों से सक्सेशन म्यूटेशन के लिए चक्कर लगा रहे थे. जनता दरबार में शिकायत करने के बाद डीसी ने सीओ शहर को फोन कर तुरंत काम करने को कहा. कुछ ही मिनटों में उनका म्यूटेशन पूरा हो गया. राकेश ने राहत की सांस ली और उपायुक्त को धन्यवाद दिया.
मारपीट की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई
कांके थाना क्षेत्र के अहमद रजा ने बताया कि 28 अगस्त को उनसे मारपीट और छिनतई हुई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का आदेश दिया.
लोगों की भीड़ और त्वरित समाधान
जनता दरबार में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. किसी ने पेंशन, किसी ने जमीन विवाद, तो किसी ने शिक्षा और योजनाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं. देर शाम तक डीसी ने सभी की बातें सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीसी का संदेश
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार लोगों के लिए प्रशासन तक सीधी पहुंच का सबसे आसान रास्ता है. हर सही फरियाद का समाधान होगा और किसी की समस्या अनसुनी नहीं की जाएगी.
Leave a Comment