https://www.instagram.com/reel/DI5j0_uxdgy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा –हमारी दुआएं कुबूल हुईं कि ऊपर वाले ने हमारी बात सुन ली. ईश्वर ने अपने सही समय पर हमें एक चमत्कार से नवाजा है. हमारा ही एक हिस्सा, हमारी नन्ही जान मुझमें पल रही है. शिरीन ने आगे लिखा है, `हम तुम्हें अपने हाथो में लेने, तुम्हारा मार्गदर्शन करने और शब्दों से परे तुमसे प्यार करने के के लिए उत्साहित हैं. हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं. हमारे हाथ भी जल्द ही भरे होंगे. इंशाअल्लाह` शिरीन और सरताज ने साल 2021 में शादी रचाई. शिरीन और सरताज को फैंस बधाई और नन्हे मेहमान को आशीर्वाद दे रहे हैं. शादी के करीब चार साल बाद कपल के घर नन्हे मेहमान का आगमन होगा
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा के घर गूंजेगी किलकारी,शेयर किया..

Lagatardesk : सीरियल `ये है मोहब्बतें` फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में शिरीन ने अपेन इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी . चर्चित टीवी सीरियल `ये है मोहब्बतें` से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री शिरीन मिर्जा के घर किलकारी गूंजने वाली है. कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. शादी के चार साल बाद कपल के घर नन्हे मेहमान का आगमन होगा. शेयर किए वीडियो में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.