Search

धनबाद और संताल में 9 सितंबर को भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पिछले एक सप्ताह से धनबाद सहित झारखंड उत्तर-पूर्वी संतालपरगना में मौसम लगातार करवट ले रहा है. धूप-छांव के साथ हल्के, मध्यम दर्जे व भारी बारिश हो रही है. एक बार फिर 9 सितंबर को उत्तर-पूर्वी भाग के धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 5 सितंबर की रिपोर्ट में पूर्वी सिंहभूम में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.

 7 सितंबर को साइक्लोनिक सरकुलेशन व लो प्रेशर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 7 सितंबर को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य हिस्से में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे जुड़े आसपास के इलाकों में लो प्रेशर बनेगा. उसका असर झारखंड के विभिन्न हिस्सों में दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है.

  धनबाद जिले में धूप-छांव और उमस भरी गर्मी

धनबाद जिले में 5 सितंबर को दोपहर के तीन बजे तक धूप-छांव के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. साथ ही हवा में मौजूद आर्द्रता उमस भरी गर्मी का अहसास करा रही है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-appointment-of-principal-dr-subodh-in-charge-of-bss-womens-college-fake-dr-usha/">धनबाद

: बीएसएस महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबोध की नियुक्ति फर्जी- डॉ. उषा [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp