Ranchi: रिम्स के प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन विभाग में येलो फीवर वैक्सीनेशन का सेंटर बनाया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कैलाश कुमार भौतिक सत्यापन के लिए रिम्स पहुंचे. वैक्सीनेशन सेंटर के लिए चयनित स्थान, लॉजिस्टिक्स और मानव संसाधन का आकलन किया. राय देते हुए कहा कि रिम्स में येलो फीवर वैक्सीनेशन की सूचना जगह जगह प्रेषित की जानी चाहिए. सत्यापन की रिपोर्ट वह भारत सरकार को जल्द सौंपेंगे. इसे भी पढ़ें- राजद">https://lagatar.in/rjd-celebrated-27th-foundation-day/">राजद
ने मनाया 27वां स्थापना दिवसः केंद्र से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प [wpse_comments_template]
रिम्स में बना येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर

Leave a Comment