छापेमारी में सीबीआई ने जब्त किये कई अहम दस्तावेज
छापेमारी में सीबीआई को कई अहम दस्तावेज जब्त किये हैं. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने यह कार्रवाई की है. सीबीआई की एक टीम ने पुणे में बिल्डर विनोद गोयनका के ठिकानों पर छापेमारी कर रही. हीं दूसरी टीम मुंबई में शाहिद बलवा और अविनाश भोसले के घर और ऑफिस की तलाशी कर रही है.Yes Bank fraud case | CBI is conducting searches at eight locations in Mumbai and Pune at residences and offices of the suspects in the case. Recently, CBI arrested builder Sanjay Chabria
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1520275825685241857?ref_src=twsrc%5Etfw">April
30, 2022
दाउद इब्राहिम के काफी करीबी है शाहिद बलवा
बता दें कि शाहिद बलवा को डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. शाहिद बलवा 2जी स्पेक्ट्रम केस में भी आरोपी थे. वहीं विनोद गोयनका भी 2जी स्पेक्ट्रम केस में आरोपी थे. इन बिल्डरों के कुछ राजनेताओं (उद्धव ठाकरे और शरद पवार) का बेहद करीबी माना जाता है. इसे भी पढ़े : दो">https://lagatar.in/the-number-of-beneficiaries-of-the-state-pension-scheme-has-more-than-doubled-in-two-years/">दोसाल में राज्य पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या दो गुणा से अधिक हुई
कोर्ट ने संजय छाबड़िया को 6 मई तक हिरासत में भेजा
बता दें कि यस बैंक फ्रॉड केस मामले में सीबीआई ने रेडियस ग्रुप के संजय छाबड़िया को गुरुवार (28 अप्रैल) को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को उन्हें सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने छाबड़िया को 6 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई इस मामले में उनसे और पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/now-why-do-campaigns-have-to-be-run-to-deal-with-every-crisis-in-this-country/">अबइस देश में हर संकट से निपटने के लिए “अभियान” क्यों चलाने पड़ रहे!
छाबड़िया की कंपनी ने लिया था लोन
बता दें कि छाबड़िया की कंपनी ने DHFL और Yes Bank से बड़ी मात्रा में लोन लिया था. सीबीआई ने इसी साल फरवरी में संजय छाबड़िया और रेडियस ग्रुप के मुंबई और पुणे के ठिकानों पर छापा मारा था. इस मामले में अन्य आरोपियों में DHFL के प्रमोटर्स कपिल और धीरज वधावन अभी जेल में हैं. उनके खिलाफ यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के साथ मिलकर कथित धोखाधड़ी के मामले की जांच चल रही है. राणा कपूर भी इस समय जेल में हैं. इसे भी पढ़े : नेशनल">https://lagatar.in/why-question-the-credibility-of-acb-in-the-national-games-scam-and-khuntis-mnrega-scam/">नेशनलगेम्स घोटाला और खूंटी के मनरेगा घोटाले में ACB की विश्वसनीयता पर सवाल क्यों!
DHFL में निवेश से राणा कपूर और उनके परिवार को हुआ था निजी लाभ
यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. यह मामला यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के अपने पद का गलत इस्तेमाल कर DHFL को फायदा पहुंचाने से जुड़ा है. दरअसल यस बैंक ने DHFL के डिबेंचर में करीब 3,700 करोड़ निवेश किया. इससे राणा कपूर और उनके परिवार को निजी लाभ हुआ था. इसे भी पढ़े : जैकलीन">https://lagatar.in/eds-big-action-on-jacqueline-fernandes-property-worth-7-27-crores-seized/">जैकलीनफर्नांडिस पर ईडी का बड़ा एक्शन, 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की [wpse_comments_template]

Leave a Comment