Search

देश भर में योग दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास किया, कहा, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है

NewDelhi/Karnataka : भारत सहित पूरे विश्व में आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर(कर्नाटक) में सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योगाभ्यास किया. मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम में कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई,आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी शामिल हुए. खबर है कि मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास किया. पीएम मोदी ने कहा, योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. यह संपूर्ण मानवता के लिए है. कहा कि इस बार योग दिवस की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी. मोदी ने कहा कि योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है. कहा कि योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है. कहा कि हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है. जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जायेगा.

हिमाचल, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश , असम के CM ने योग किया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी लखनऊ में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में पहुंचे. कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी आभारी हैं जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है. इस क्रम में हिमाचल के सीएम, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने-अपने राज्य में योग किया. उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस वर्चुअल रूप से मनाया जा रहा था. असम में CM हिमंता के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया.   केदारनाथ मंदिर परिसर में   ITBP, NDRF के कर्मचारियों ने योगासन किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के परिसर में भी योग किया गया. यहां ITBP, NDRF के कर्मचारियों ने योगासन किया. उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस वर्चुअल रूप से मनाया जा रहा था. अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर पंजाब में भी लोग योग करते दिखे. अमृतसर के दुर्गियाना तीरथ के गोल बाग मैदान के बाहर लोग सुबह चार बजे से जुटने लगे थे.

अरुणाचल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों ने योगाभ्यास किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के हिमवीरों ने योगाभ्यास किया. जवानों ने जमीन के साथ पानी में खड़े होकर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया.  जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक गीत जब से योग दिवस आया है... योग का हर्ष हर ओर छाया है समर्पित किया. गुवाहाटी के बह्रमपुत्र नदी के लाचित घाट पर 33 बटालियन आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया.  सिक्किम में भी 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच जवानों ने योगाभ्यास किया. असम के गुवाहाटी में आईटीबीपी के जवानों ने बह्रमपुत्र नदी के किनारे योगाभ्यास किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp