Search

सिमडेगा: कोरवा जनजातियों के साथ मनाया योग दिवस

Simdega: क्रीड़ा भारती ने कुरडेग प्रखंड के गड़ियाजोर पंचायत के सुदूरवर्ती ग्राम भालमंडा ओडिशा और छत्तीसगढ़ सिमाना में पहाड़ पर बसे कोरवा आदिम जनजातियों के साथ योग दिवस मनाया गया. मौके पर क्रीडा भारती के बलबीर कुमार, त्रिलोचन यादव के द्वारा उपस्थित लोगों को कई महत्वपूर्ण आसन एवं प्राणायाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने को कहा. क्रीड़ा भारती सिमडेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमेशा से ही सुदूरवर्ती इलाकों में आदिम जनजातियों के साथ मनाते आ रहा है योग दिवस. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-city-manager-of-jnac-got-chhaganlal-jewelers-closed/">Jamshedpur

: जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने छगनलाल ज्वेलर्स को कराया बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp