New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने 7वें योग दिवस कार्यक्रम पर सुबह करीब 6:30 बजे संबोधित संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सोमवार 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे. इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है. पीएम ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.
इसे भी पढ़ें-लातेहार में टीकाकरण शिविर में 2900 लोगों को दिया गया कोविड टीका
कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 का प्रमुख कार्यक्रम दूरदर्शन पर होगा. इसमें प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है. विदेशों में स्थित भारत के मिशन अपने-अपने देशों में 21 जून तक विभिन्न गतिविधियों का समन्वय कर रहे हैं, और रिपोर्टों के अनुसार वैश्विक स्तर पर लगभग 190 देशों में योग दिवस मनाया जाएगा.