Search

रांची में 26 अगस्त से योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

Ranchi : मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल रांची में 26 और 27 अगस्त को जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर संगठन के अध्यक्ष संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की. बताया कि रांची योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन चौथी बार जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है. इस चैंपियनशिप में रांची जिले के कई स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 500 बच्चे शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, मनरखन महतो, मनोज महतो, रेखा नायडू, पतंजलि से ईश्वर चंद शामिल होंगे. कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू , बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, स्टेट कन्वेनर बीजेपी अमित चरण, डॉ मधुलिका वर्मा, डॉ परिणीता सिंह शामिल होंगी.

कई तरह के इवेंट

सचिव संतोषी कुमारी ने इस चैंपियनशिप के बारे में  बताया कि इस चैंपियनशिप में कई तरह के इवेंट करवाया जा रहा है. इसमें सब जूनियर में उम्र 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसी प्रकार जूनियर में उम्र 14 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सीनियर में 18 से 28 वर्ष,  सीनियर ए – 28 से 35 वर्ष तक, सीनियर बी – 35 से 45 वर्ष तक, सीनियर – 45 से 55 वर्ष तक को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है. इसमें आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक योगासन पेयर, राइथिमक योगासन पेयर, ट्रेडिशनल इंडिविजुअल योगासन किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रूपये रखा गया है. सफल बच्चों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा और फिर राष्ट्रीय स्तर के खेल में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. इस मौके पर संस्था के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – चौपारण">https://lagatar.in/seizure-of-illegal-sand-laden-tractors-and-hyva-in-chauparan/">चौपारण

 में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और हाइवा जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp