कई तरह के इवेंट
सचिव संतोषी कुमारी ने इस चैंपियनशिप के बारे में बताया कि इस चैंपियनशिप में कई तरह के इवेंट करवाया जा रहा है. इसमें सब जूनियर में उम्र 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसी प्रकार जूनियर में उम्र 14 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सीनियर में 18 से 28 वर्ष, सीनियर ए – 28 से 35 वर्ष तक, सीनियर बी – 35 से 45 वर्ष तक, सीनियर – 45 से 55 वर्ष तक को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है. इसमें आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक योगासन पेयर, राइथिमक योगासन पेयर, ट्रेडिशनल इंडिविजुअल योगासन किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क 200 रूपये रखा गया है. सफल बच्चों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा और फिर राष्ट्रीय स्तर के खेल में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. इस मौके पर संस्था के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – चौपारण">https://lagatar.in/seizure-of-illegal-sand-laden-tractors-and-hyva-in-chauparan/">चौपारणमें अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और हाइवा जब्त [wpse_comments_template]