Search

योगेंद्र साव ने केरेडारी सीओ को दी गालियां, झासा आक्रोशित, कार्रवाई की मांग

Hazaribag : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की हरकतों की वजह से हजारीबाग का बड़कागांव-केरेडारी एक बार फिर से गरम है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव ने केरेडारी के सीओ को गालियां दी. दुर्व्यवहार किया. इस घटना की वजह से झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) के अधिकारी आक्रोशित है. झासा की हजारीबाग शाखा ने गुरुवार को बैठक कर पूर्व मंत्री के व्यवहार की निंदा की और कार्रवाई की मांग की है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह योगेंद्र साव ने सड़क पर दिवाल खड़ा करके कोयला ट्रांसपोर्टिंग को रोक दिया था. 

 

जानकारी के मुताबिक केरेडारी अंचल अधिकारी के साथ हुई घटना के बाद झासा की हजारीबाग इकाई ने अपर समाहर्ता हजारीबाग संतोष सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक की. बैठक में प्रस्ताव पारित कर योगेंद्र साव पर कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही घटना की जानकारी हजारीबाग के उपायुक्त और सदर एसडीओ को दी गई. यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में बड़कागांव के पूर्व विधायक का किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम का विरोध किया जायेगा. जिला के पदाधिकारियों की सुरक्षा की मांग सरकार से की गई.

 

Uploaded Image

 

बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मां देवप्रिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजकिशोर प्रसाद सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp