: 19 जिले कोरोना की चपेट में, 63 नये मरीज मिले, 62 हुए स्वस्थ)
अज्ञात शख्स ने Whatsapp के जरिये दी धमकी
धमकी मिलने के बाद `112` के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज कराया है. आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर के मुताबिक, सीएम योगी को देर रात किसी शख्स ने डायल 112 के जरिये धमकी दी. अज्ञात शख्स ने Whatsapp के जरिये मैसेज भेजा कि सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-19-districts-in-grip-of-corona-63-new-patients-found-62-recovered/">झारखंड: 19 जिले कोरोना की चपेट में, 63 नये मरीज मिले, 62 हुए स्वस्थ
पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले अप्रैल 2022 में योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी. उस समय भी शख्स ने डायल 112 के Whatsapp पर मैसेज भेजा था.इसके बाद लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इसके बाद भी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इसे भी पढ़ें : केदारनाथ">https://lagatar.in/the-doors-of-kedarnath-dham-opened-for-devotees-the-temple-resounded-with-chants-and-chants-of-har-har-mahadev/">केदारनाथधाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर [wpse_comments_template]

Leave a Comment