STORY | Lord Ram embodied best form of human dignity, Adityanath says in Ayodhya READ: https://t.co/P9ZMYGaao4">https://t.co/P9ZMYGaao4">https://t.co/P9ZMYGaao4
">https://t.co/B3E24Ogosr">pic.twitter.com/B3E24Ogosr
pic.twitter.com/B3E24Ogosr
— Press Trust of India (@PTI_News) March">https://twitter.com/PTI_News/status/1903028924965105989?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2025
"No problem, even if I have to lose power for Ram Mandir": CM Yogi Adityanath in Ayodhya
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/Mof8v9eFHjhttps://t.co/Mof8v9eFHj">https://t.co/Mof8v9eFHj
href="#UttarPradesh">https://twitter.com/hashtag/UttarPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UttarPradesh
#CMYogiAdityanath">https://twitter.com/hashtag/CMYogiAdityanath?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CMYogiAdityanath
#YogiAdityanath">https://twitter.com/hashtag/YogiAdityanath?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#YogiAdityanath
#Rammandir">https://twitter.com/hashtag/Rammandir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Rammandir
pic.twitter.com/ypww0GOo8j">https://t.co/ypww0GOo8j">pic.twitter.com/ypww0GOo8j
— ANI Digital (@ani_digital) March">https://twitter.com/ani_digital/status/1903014300018430208?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/vUQV7TpaeA">pic.twitter.com/vUQV7TpaeA
| Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Though three of my generations were dedicated to Sri Ram Janmabhoomi movement, I had no problem (in visiting Ayodhya). However, the government system is gripped by bureaucracy, and there was a huge section in that… pic.twitter.com/vUQV7TpaeA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1903003423345447152?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2025
मेरी तीन पीढ़ियां श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी
सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा, मन में एक द्वंद चल रहा था जब अयोध्या में पहली बार आने की बात हुई. हालांकि मेरी तीन पीढ़ियां श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी. और मुझे कोई समस्या नहीं थी, लेकिन शासकीय व्यवस्था जिस नौकरशाही से जकड़ी होती है उस नौकरशाही में बड़ा वर्ग ऐसा था जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा होगा. हमने कहा विवाद खड़ा होता है, तो हो जाने दीजिए. लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने की आवश्यकता है.सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा- फिर एक वर्ग ऐसा था जिसने कहा कि आप जायेंगे फिर राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा, कौन हम सत्ता के लिए आये हैं. राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने अवनीश अवस्थी (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और सीएम के मौजूदा सलाहकार) से कहा, एक बार चुपचाप जाकर के देखो दीपोत्सव का कार्यक्रम कैसे हो सकता है. अवस्थी यहां आये.दीपोत्सव अयोध्या का एक फेस्टिवल बन गया है
उन्होंने यहां सर्वे किया उन्होंने कहा दीपोत्सव का आयोजन होना चाहिए. मैंने कहा, मैं जाऊंगा तो दीपोत्सव करते करते बीच में फिर राम मंदिर की बात उठेगी तो इसको क्या करेंगे. उन्होंने कहा, कार्यक्रम हो, इसके बारे में हम सबसे बात करते हैं. सबका सकारात्मक भाव है. योगी ने कहा, आज आप देख रहे होंगे दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या का दीपोत्सव अयोध्या का एक फेस्टिवल बन गया है. एक समाज एक त्यौहार बन गया है. इसे भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
Leave a Comment