Search

योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये, कहा, राम मंदिर के लिए सत्ता चली भी जाये तो कोई बात नहीं

Ayodhya : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार 21 मार्च को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये. सीएम ने हनुमानगढ़ी भी गये और वहां भी पूजा अर्चना की. खबर है कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या में Timeless Ayodhya: Ayodhya Literature Festival कार्यक्रम में शामिल हुए. इस क्रम में सीएम योगी ने राम मंदिर और अयोध्या के संदर्भ में अपनी बात रखी. कहा कि हम लोगों ने 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था, तो हम सबके मन में एक ही बात थी. वह यह कि कैसे भी हो अयोध्या को उसकी पहचान मिलनी चाहिए अयोध्या को सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वह हकदार है.

 मेरी तीन पीढ़ियां श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी

सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा, मन में एक द्वंद चल रहा था जब अयोध्या में पहली बार आने की बात हुई. हालांकि मेरी तीन पीढ़ियां श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी. और मुझे कोई समस्या नहीं थी, लेकिन शासकीय व्यवस्था जिस नौकरशाही से जकड़ी होती है उस नौकरशाही में बड़ा वर्ग ऐसा था जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा होगा. हमने कहा विवाद खड़ा होता है, तो हो जाने दीजिए. लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने की आवश्यकता है.

सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा- फिर एक वर्ग ऐसा था जिसने कहा कि आप जायेंगे फिर राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा, कौन हम सत्ता के लिए आये हैं. राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने अवनीश अवस्थी (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और सीएम के मौजूदा सलाहकार) से कहा, एक बार चुपचाप जाकर के देखो दीपोत्सव का कार्यक्रम कैसे हो सकता है. अवस्थी यहां आये.

दीपोत्सव अयोध्या का एक फेस्टिवल बन गया है

उन्होंने यहां सर्वे किया उन्होंने कहा दीपोत्सव का आयोजन होना चाहिए. मैंने कहा, मैं जाऊंगा तो दीपोत्सव करते करते बीच में फिर राम मंदिर की बात उठेगी तो इसको क्या करेंगे. उन्होंने कहा, कार्यक्रम हो, इसके बारे में हम सबसे बात करते हैं. सबका सकारात्मक भाव है. योगी ने कहा, आज आप देख रहे होंगे दीपावली के एक दिन पहले अयोध्या का दीपोत्सव अयोध्या का एक फेस्टिवल बन गया है. एक समाज एक त्यौहार बन गया है. इसे भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा

: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp