Lucknow : यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया. सपा नेताओं ने महाकुंभ भगदड़, मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली सहित पेपर लीक को लेकर तेवर तल्ख कर लिये हैं. यूपी विधानसभा में आज बजट सत्र की शुरूआत में ही हंगामा शुरू हो गया. राज्यपाल के अभिभाषण के बीच जमकर नारेबाजी की गयी.
#WATCH | In the Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says “…This is the problem with you people, you (Samajwadi Party) will oppose every good work which is in the interest of the state. This type of opposition should be condemned…These people will teach their children… pic.twitter.com/CctSIyOQgg
— ANI (@ANI) February 18, 2025
#WATCH | In the Assembly, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says “Different dialects of Uttar Pradesh, Bhojpuri, Awadhi, Braj and Bundelkhandi are getting respect in this House and our government is also taking forward the process of forming different academies for all these. This… pic.twitter.com/NqM5Ub0TPF
— ANI (@ANI) February 18, 2025
#WATCH | Lucknow: Samajwadi Party MLA Atul Pradhan tied himself in chains and protested outside the Uttar Pradesh Assembly.
He said, “The government is unable to provide employment so people are going abroad through the donkey route… The government should ensure that no… pic.twitter.com/URNvgCDcq4
— ANI (@ANI) February 18, 2025
#WATCH | Lucknow: On the speech of Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel in the assembly, Samajwadi Party leader Shivpal Yadav says, “This was a completely false speech prepared by the government. The Governor did not read this false speech completely. All the MLAs of Samajwadi… pic.twitter.com/8bDyKVy3ID
— ANI (@ANI) February 18, 2025
बाद में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट किया. राज्यपाल का अभिभाषण अधूरा छूट गया! शायद सरकार की उपलब्धियां अधूरी थीं,या फिर सत्य सुनने का साहस ही नहीं था? यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है सत्य कटु था,सत्ता को ज्ञात है,पर स्वीकार करे कौन?इसलिए बीच सभा होना पड़ा मौन उपलब्धियों की जब आयी बारी, खोखली निकली सरकारी पिटारी.
सपा नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं
बजट सत्र में चर्चा के क्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू किये जाने की मांग की. इसके जवाब में सीएम ने हमलावर होते हुए कहा, विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है. ये उर्दू की वकालत करते हैं. भोजपुरी, अवधी, का विरोध करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता तो अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं लेकिन चाहते हैं कि आपके बच्चों को उर्दू पढ़ा कर उनको मौलवी बनाना चाहते हैं. सपा नेता क्या देश को कठमुल्ला पन की और ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है.
सपा विधायक ने खुद को जंजीरों में बांध कर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने खुद को जंजीरों में बांध कर उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, सरकार रोजगार देने में असमर्थ है इसलिए लोग डंकी रूट के रास्ते विदेश जा रहे हैं.सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में किसी भी भारतीय को हथकड़ी लगाकर निर्वासित न किया जाये.
सरकार सनातन धर्म का दिखावा कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है
सत्र शुरू होने से पहले सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि शास्त्रों में कहीं भी 144 वर्ष बाद कुंभ आने का उल्लेख नहीं है, अगर है तो बतायें. शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि पीआर के लिए सरकारी के पैसे का दुरुपयोग किया गया है. इस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. कुंभ में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. कहा कि सरकार सनातन धर्म का दिखावा कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.
सरकार का वास्तविक उद्देश्य जनता के विश्वास का दोहन करना है. इन लोगों का आस्था से कोई लेना देना नहीं है शिवपाल ने महाकुंभ में हुई भगदड़ और वहां हुई मौतों के आंकड़ों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, सरकार इस पर मौन है. यूपी विधानसभा में इन सभी मुद्दों को लेकर हम सरकार से सवाल पूछेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3