Search

अखिलेश पर हमलावर हुए योगी, चुपके से महाकुंभ में डुबकी लगा ली, लोगों को मना कर रहे...

माघ पूर्णिमा के अवसर पर काशी में भी आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. हरिद्वार में भी ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. Prayagraj : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है. प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है. कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. सीएम योगी बागपत में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. योगी ने बागपत के छपरौली स्थित  श्री विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में लगी रालोद के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवतर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज माघी पूर्णिमा पर करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. ये नया उत्तर प्रदेश है. 25 करोड़ की आबादी है और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं.

कोरोना का टीका तो लगवा लिया, दुनिया से कहते रहे, वैक्सीन न लगवायें

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, लेकिन कुछ लोगों को चोरी-छिपे (महाकुंभ में डुबकी) ऐसा करने की आदत है. उन्होंने कोरोना वायरस का टीका तो लगवा लिया, लेकिन दुनिया से कहते रहे कि वैक्सीन न लगवायें. चोरी-छिपे संगम में डुबकी लगा ली... और वापस आ गये. लेकिन जनता से कह रहे हैं कि डुबकी न लगायें

माघी पूर्णिमा पर संगम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रयागराज महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. संगम तट के दोनों तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे. खबर है कि सुबह-सुबह 1 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे. अब यह आंकड़ा 1.83 करोड़ को पार कर चुका है. जान लें कि माघी पूर्णिमा पर आज सर्वप्रथम नागा साधुओं के अखाड़ों ने स्नान किया. इसके बाद अन्य अखाड़ों और फिर साधु-संतों ने डुबकी लगाई. इस प्रक्रिया के बाद आम श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया. स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाये गये. माघ पूर्णिमा के अवसर पर काशी में भी आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा.काशी के घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. काशी के प्रमुख घाट शीतला घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट और अन्य कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में डुबकी लगाई, माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में भी ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp