Lucknow : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ममता बनर्जी पर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे दंगाई डंडे से ही मानेंगे.
उनपर कडी कार्रवाई करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे बांग्लादेश पसंद है. वो वहीं चला जाये.
#WATCH | Hardoi: While speaking on the violence in West Bengal, UP CM Yogi Adityanath says, “…Everyone is silent. Congress is silent over the Murshidabad riots. Samajwadi Party (SP) is silent. TMC is silent. They are issuing threats after threats. They are shamelessly… pic.twitter.com/xQNnS1nV9E
— ANI (@ANI) April 15, 2025
सीएम योगी ने कहा, बंगाल जल रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री(ममता बनर्जी) ने चुप्पी साध रखी है. वे दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं. लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं?
आरोप लगाया कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे दी है. कहा कि पिछले एक सप्ताह से पूरा मुर्शिदाबाद जल रहा है. लेकिन ममता सरकार चुप है. ऐसी अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए.
सीएम योगी ने कोर्ट को धन्यवाद दिया, जिसने बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश दिया, ताकि अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा हो सके. कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी जैसे दल इस मुद्दे पर मुंह नहीं खोल रहे हैं.
योगी ने कहा, “बांग्लादेश में जो हुआ, कुछ लोग यहां उसी की तरह की हिंसा फैलाने में लगे हुए रहे हैं. अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो वहीं क्यों नहीं चले जाते? वे भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हैं?
योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित किये जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि इससे गरीबों की संपत्ति की लूट पर लगाम लगेगी अब जो जमीन वापस आयेगी
उस पर अस्पताल, गरीबों के लिए घर, ऊंची इमारतें, स्कूल और विश्वविद्यालय बनाए जायेंगे. निवेश के लिए भूमि बैंक बनाया जायेगा. किसी को भी जमीन पर कब्जा करने और गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
सीएम योगी ने आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लगभग 650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 729 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और किसी को भी देश का माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती
इसे भी पढ़ें : सपा विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, लुटेरे आये, मंदिरों को लूट कर ले गये, भगवान श्राप दे देते, ताकि वे भस्म हो जाते…