Lucknow: उत्तर प्रदेश को लेकर एक बार फिर सियारी पारा गर्म हो गया है. खबर यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात की चर्चाओं पर विराम लग गया है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद योगी और आरएसएस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जानकारी के अनुसार गोरखपुर प्रवास पर पांच दिनों के लिए आए संघ प्रमुख और मुख्यमंत्री योगी के बीच मुलाकात की चर्चा थी. पर यह मुलाकात नहीं होने के बाद तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. मोदी के नेतृत्व में भले ही राजग की सरकार बन गई है. पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर संघ के नेताओं के जो बयान आए हैं, उससे देशभर की राजनीति पर असर देखा जा रहा है.
बीते बुधवार को गोरखपुर आए थे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पिछले बुधवार को संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर आए थे. मालूम हो कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद भी है. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने आए थे. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे. लेकिन इन दोनो दिनों में योगी आदित्यनाथ की संघ प्रमुख से मुलाकात नहीं हुई.
शायद मिलने का समय नहीं मिला
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने दो बार संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का समय मांगा.लेकिन उन्हें समय नहीं मिला. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को दोपहर दो बजे और फिर शाम छह बजे मिलने का समय मांगा था. फिर भी दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि संघ प्रंमुख का कार्यक्रम पहले से तय था. ऐसे में किसी नेता से मुलाकात का कार्यक्रम तय करना संभव नहीं था.
इसे भी पढ़ें-Chakradharpur : दो महीने बाद भी रितेश हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा सकी पुलिस
Leave a Reply