Search

योगी ने गोरखपुर से भरा पर्चा, अमित शाह ने कहा, अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, हम 300 सीटें जीतेंगे

Lucknow :  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया.  परचा दाखिल करते समय गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी ने  अपने नामांकन से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया. बता दें कि योगी गोरखपुर सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं. हालांकि अभी तक  कांग्रेस, सपा-रालोद ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि वे सीएम योगी के सामने किसे उम्मीदवार बनायेंगे. भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे. नामांकन दाखिल  करने से पहले भाजपा ने गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में जनसभा का आयोजन किया. इसे भी पढ़ें : असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisi-got-z-category-security-pictures-of-attackers-youths-went-viral-with-bjp-leaders/">असदुद्दीन

ओवैसी को मिली जेड कैट‍गरी की सुरक्षा, हमलावर युवकों की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल

डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी

जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी. कहा कि उनकी सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर आतंकवाद का नामोनिशान मिटाया गया है. सीएम योगी के बाद अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. इसे भी पढ़ें :  राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-cm-gehlot-said-the-countrys-media-is-under-the-pressure-of-pm-modi-it-is-sad/">राजस्थान

के सीएम गहलोत ने कहा, पीएम मोदी के दबाव में है देश का मीडिया, यह दुखद है

शाह ने भारत माता की जय के नारे लगवाये

उन्होंने वहां मौजूद लोगों ने तेज आवाज में नारे लगाने को कहा, कहा कि  इतने तेज नारे लगाओ कि गोरखपुर से सहारनपुर तक आवाज जाये. शाह ने भारत माता की जय के नारे लगवाये और दावा किया कि भाजपा इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसे भी पढ़ें : पेगासस">https://lagatar.in/aparna-yadav-showed-attitude-when-raised-slogans-of-akhilesh-in-the-meeting-said-sps-goons-are-begging-for-life-in-yogi-raj/">पेगासस

 मामला :  SC की समिति ने कहा, सिर्फ दो लोगों ने दिये जांच के लिए फोन,  क्या आरोप लगाकर भाग रहा विपक्ष?

आजम खान,अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जेल में बंद हैं

इस क्रम में अमित शाह  कहा कि आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी योगी के शासन में जेल में बंद हैं. अखिलेश बाबू कोई संभावना नहीं है, यूपी की जनता बहुत सालों बाद इनके आतंक से बाहर आयी  है. अमित शाह ने कहा कि यूपी में माफिया तीन ही जगह दिखाई देता है. वह या तो जेल में है, या यूपी से बाहर चला गया है या फिर सपा की उम्मीदवारों की सूची में है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp