Search

डॉ कफील खान पर गाज गिरी, योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया, BRD अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला

 Lucknow :  योगी सरकार द्वारा गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)के बाबा राघव दाव (BRD) मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले  आरोपी डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिये जाने की खबर है.  बता दें कि इस मामले में डॉ कफील खान पूर्व में ही निलंबित किये जा चुके हैं. जान लें कि चार साल पहले बीआरीडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से  60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी थी. इस घटना  में डॉ. कफील खान निलंबित कर दिये गये थे. खबरों के अनुसार उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच एक कमेटी द्वारा की जा रही थी. अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया है. इसे भी पढ़ें : हिंदुत्व">https://lagatar.in/congress-leader-salman-khurshid-compared-hindutva-with-boko-haram-isis-wrote-a-book-on-ayodhya-dispute/">हिंदुत्व

की तुलना बोकोहराम, ISIS से कर डाली कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने, अयोध्या विवाद पर लिखी किताब

डॉ. कफील समेत 9 लोगों पर आरोप लगा था

अगस्त 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में यह हादसा हुआ था, जिसकी गाज डॉ. कफील खान पर गिरी थी. इस मामले में डॉ. कफील समेत 9 लोगों पर आरोप लगाया गया था. जान लें कि अपना निलंबन खत्म कराने को लेकर डॉ. कफील ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी मदद की गुहार लगायी थी. इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु">https://lagatar.in/heavy-rain-continues-in-tamil-nadu-12-people-have-lost-their-lives/">तमिलनाडु

में भारी बारिश जारी, जा चुकी है 12 लोगों की जान

डॉ कफील खान को निर्दोष पाया गया था

बदलते घटनाक्रम के बीच इसी साल अगस्त में राज्य सरकार ने 24 फरवरी 2020 को दिये दोबारा विभागीय जांच का आदेश वापस ले लिया था. सरकार ने इस मामले में 15 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी द्वारा दायर जांच रिपोर्ट एक्सेप्ट कर ली थी.   इस रिपोर्ट में डॉ कफील खान को निर्दोष पाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि डॉ. कफील खान के खिलाफ भ्रष्टाचार या लापरवाही के सबूत नहीं मिले हैं.  यूपी सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि डॉ. कफील खान को जल्द ही बहाल किया जा सकता है. लेकिन अब सरकार ने चौंकाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp