Ranchi : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की नृशंस हत्या के विरोध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी व हत्या के सभी दोषियों के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को राजभवन के सम्मुख मौन व्रत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित सहित कई जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि आज देश में संविधान प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग हो रहा है. किसानों के जायज मांग को लेकर जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने कुचलने का काम किया है. भाजपा नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे ने किसानों को जिस तरह कुचला है,वह काफी शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर आंदोलनरत है. पिछले दिनों हमारी महासचिव प्रियंका गांधी की लड़ाई को समर्थन देने के लिए झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने उत्तर प्रदेश कूच किया था. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें बॉर्डर पर रोक दिया. इससे साफ पता चलता है योगी सरकार कांग्रेस पार्टी से डरी हुई है. जिस तरह कांग्रेस ने अपना आंदोलन चलाया, उससे भाजपा दबाव में है. उसी दबाव का हश्र है कि हमारे नेता प्रियंका गांधी राहुल गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने दिया गया.
इसे भी पढ़ें - झारखण्ड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-got-one-more-judge-the-number-of-judges-increased-to-20/">झारखण्ड
हाईकोर्ट को मिले एक और न्यायाधीश, जजों की संख्या हुई 20 कृषि कानूनों किसानों के लिए डेथ वारंट हैं - मंत्री
बादल पत्रलेख ने कहा कि मोदी सरकार जिन तीन काले कृषि कानूनों को लेकर आयी है, वह किसानों के लिए डेथ वारंट है. इन कानूनों के विरोध में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे. लेकिन जिस तरह केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा इन किसानों के ऊपर गाड़ी चलाया गया, उससे पूरे देश में किसानों के अंदर आक्रोश है. कांग्रेस पार्टी ने पूरे घटना की जांच की मांग की है. जबकि जांच जिस मंत्रालय को करना है, उसके राज्यमंत्री ही घटना में शामिल आरोपी के पिता हैं. ऐसे में हम कैसे निष्पक्ष जांच की बात कर सकते थे. वहीं आलमगीर आलम ने कहा कि किसानों के लगातार 11 महीने से चल रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी शुरू से खड़ी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस द्वारा आंदोलन चलाए जाने के सवाल पर विधायक दल के नेता ने कहा कि कांग्रेस चुनाव देखकर कोई कार्यक्रम नहीं करती है. पार्टी नेता हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ते रहे हैं. किसानों की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं का सड़क पर उतरना इसी जनित मुद्दे की लड़ाई का एक हिस्सा है. लखीमपुर की घटना की निंदा करते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें - महज">https://lagatar.in/conversion-of-hindus-just-for-sake-marriage-is-biggest-mistake-bhagwat/">महज
शादी के लिए हिंदुओं का धर्म परिवर्तन सबसे बड़ी गलती – भागवत [wpse_comments_template]
Leave a Comment