Indore : योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राम की परंपरा अच्छी नहीं लगती और ना ही कृष्ण की परंपरा अच्छी लगती है. उन लोगों को भारत की विरासत को अपमानित करना अच्छा लगता है.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
योगी देवी अहिल्या पुण्य स्मरण समारोह में बोल रहे थे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि उन्हें सिर्फ विदेशी आक्रांता अच्छे लगते है. कहा कि ऐसी सोच की जगह भारत में नहीं होनी चाहिए. योगी आदित्यनाथ बुधवार को इंदौर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित देवी अहिल्या पुण्य स्मरण समारोह में बोल रहे थे. योगी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई के शासन व सानिन्ध्य में भारत के सांस्कृतिक वैभव की पताका एक नयी ऊंचाई पर पहुंची थी. यहां सीएम योगी सनातन का विरोध करने वालों पर जमकर बरसे. कहा कि सनातन ना बाबर की तलवार से मिटा था, ना रावण के अत्याचार से मिटा, तो सत्ताजीवी इसे क्या मिटा पायेंगे. योगी ने कहा कि पहले की सरकारें मुगल म्यूजियम बनाती थी. हमने म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज जी के नाम पर रखा .
भारत और भारतीयता को अपमानित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी
योगी का कहना था कि आज भारतीयता पर सवाल उठाये जा हैं, सनातन धर्म पर सवाल हैं. ये वही लोग हैं जो कभी राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. ये वही लोग हैं जिन्होंने भारत और भारतीयता को अपमानित करने के लिए हर कालखंड में किसी भी प्रकार से कोई भी कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जो सनातन नहीं डिगा था रावण के अत्याचार से, जो सनातन नहीं मिटा था कंस के अहंकार से और जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब की तलवार से, उस सनातन को ये सत्ताजीवी क्या मिटा पायेंगे.
सीएम योगी ने राम मंदिर का जिक्र किया
जब भी भारत में भारतीय और भारतीयता के बारे में चर्चा होगी, तो भारत के इन महापुरुषों का जिक्र अवश्य होगा. सीएम योगी ने राम मंदिर का जिक्र भी किया. कहा कि राम के नाम पर कोई भी आंदोलन विफल नहीं हो सकता. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर का उदाहरण दिया. है. जो लोग कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं. राम को वे मिथक मानते थे. लेकिन राम एक वास्तविकता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment