Search

योगी ने कहा, महाकुंभ पर राजनीति ठीक नहीं, तंज कसा, सपा नेता अकबर का किला जानते हैं, पर सरस्वती कूप से अनजान हैं

महाकुंभ पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. कहा कि सनातन का आयोजन भव्यता से करना क्या कोई अपराध है, अगर है तो इसे हमारी सरकार कर रही है और आगे भी करेगी. Lucknow/Prayagraj : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी और आयोजन को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिये. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए विधानसभा में कहा, कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं है. महाकुंभ पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. कहा कि सनातन का आयोजन भव्यता से करना क्या कोई अपराध है, अगर है तो इसे हमारी सरकार कर रही है और आगे भी करेगी. 5 हजार साल पहले भी पुराणों में.कुंभ का जिक्र मिलता है. उन्होंने कहा कि सपा के नेता अकबर के किले को जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप के महत्व से अनजान थे. ये महाकुंभ और प्रयागराज को लेकर इनका सामान्य ज्ञान है.

लालू यादव ने कुंभ को फालतू कहा

योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसका इस्तेमाल कोई भी सभ्य समाज नहीं करेगा. लालू यादव ने कुंभ को फालतू कहा. सपा के दूसरे साथी ने कहा कि महाकुंभ मृत्यु कुंभ बन गया है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और टीएमसी नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिये. हमारी संवेदना उन लोगों के साथ है जिनकी भगदड़ में जान गयी. समाजवादी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए योगी ने कहा, कोविड के समय में भी विपक्ष ने उपहास उठाया था. सपा वाले वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहा करते थे. जब हम प्रदेश की 24-25 करोड़ जनता को बचाने का काम कर रहे थे तो ये लोग मजाक उड़ा रहे थे.अब कुंभ का विरोध करना इनकी मजबूरी है.

सभापति से कहा, सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए

योगी ने  तंज कसा कि अखिलेश यादव ने इस बार भी अपने चाचा(शिवपाल यादव) को स्नान नहीं करने दिया. सीएम योगी ने बताया, साल 2013 में महाकुंभ का आयोजन 55 दिनों का था इस बार 45 दिनों का है. कहा कि हमने 10 हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्र महाकुंभ के लिए बढ़ाया. पार्किंग के लिए 1,850 हेक्टेयर क्षेत्र की सुविधा मुहैया कराई गयी कहा कि 2013 में कोई पक्का घाट नहीं था. इस बार 60 घाट और 14 नए फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया. विपक्ष पर बरसते हुए कहा, अयोध्या में रामलाल को विराजमान किया गया तो समाजवादी पार्टी उसका भी विरोध करने लगी. उन्होंने विस के सभापति से कहा कि सभी सदस्यों को कुंभ ले जाना चाहिए. सभी को आस्था की डुबकी लगाना चाहिए.

2013 में अव्यवस्था देखकर मॉरीशस ने स्नान करने से मना कर दिया था

सीएम योगी ने कहा कि आज महाकुंभ के जल की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. 2013 में अव्यवस्था देखकर मॉरीशस ने स्नान करने से मना कर दिया था. बताया कि गंगा जी हो या यमुना जी हो, सभी नालों को शुद्धि के बाद ही छोड़ा जा रहा. इनके मानक निर्धारित है. कहा कि जल में स्नान करने की जो मात्रा होनी चाहिए, वो है. योगी ने कहा, केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की पुरानी रिपोर्ट के आधार पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. यह सिर्फ संगम को बदनाम करने के लिए है. कहा कि 2017 से पहले यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था. लेकिन पिछले 8 सालों में यूपी की छवि बदली है. अब यूपी के लोगों को सम्मान मिलता है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp