यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सपा सरकार में आजमगढ़ आतंकवाद का गढ़ बन गया था, काशी, गोरखपुर की तरह हमारी सरकार ने बिना भेदभाव आजमगढ़ का विकास किया, आजमगढ़ में वायुसेवा और विश्वविद्यालय शुरू होने से तेजी से होगा विकास, सपा और बसपा ने सिर्फ जनता को धोखा दिया, गौ-भक्तों को भी तुष्टिकरण का शिकार होना पड़ा.Luckhnow: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि समाजवादी पाटी और बहुजन समाजवादी पार्टी यूपी के विकास में राहू और केतू हैं. इनसे जितनी दूरी बनाएंगे विकास उतनी तेजी से करीब आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रवाद की बात करती है और सपा परिवारवाद की. हम विकास की बात करते हैं और ये लोग नौजवान को गुमराह करते हैं. हमारी सरकार नौजवानों की नौकरी देने की बात करती है तो ये लोग (सपा-बसपा) नौजवानों को गुमराह करते हैं.
alt="" width="1280" height="856" />
alt="" width="1280" height="719" /> आजमगढ़ के चक्रपानपुर और बिलरियागंज में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी. ऐसे में होने वाले उपचुनाव में आजमगढ़ की धरती एक बार फिर आपको अवसर दे रही है. आपको तय करना है कि आजमगढ़ को आपको कहां लेकर जाना है. आजमगढ़ ने दो-दो मुख्यमंत्री दिए लेकिन यहां का विकास नहीं हो पाया बल्कि आजमगढ़ के आगे पहचान का संकट खड़ा हो गया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/news-diary-of-the-evening-june-19-pakistan-zindabad-slogans-in-ranchi-many-coaching-operators-are-in-custody-details-of-recruitment-on-the-air-force-website-corona-cases-have-increased-in/">शाम
की न्यूज डायरी ।। 19 जून ।। रांची में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ।। कई कोचिंग संचालक हिरासत में ।। वायुसेना की वेबसाइट पर भर्ती की डिटेल ।। झारखंड में बढ़े कोरोना मामले ।।नीरज ने फिर रोशन किया देश का नाम ।। इसके अलावे बिहार की खबरें और वीडियो देखें योगी ने कहा कि सपा सरकार के वक्त यहां का नौजवान जब देश के अंदर कहीं जाता था तो होटल और धर्मशाला में लोग उसे रुकने नहीं देते थे. सपा ने इस जिले को आतंकवाद का गढ़ बना दिया था. बीजेपी की सरकार ने विकास कार्यों से आजमगढ़ को जोड़ने का काम किया है. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की मदद से वाराणसी विकास की नई मुकाम को छू रहा है. योगी ने दिनेश लाल यादव निरुहुआ को सांसद बनाने की अपील की. योगी ने कहा कि काशी का विकास किस तरह तेजी से हो रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. गोरखपुर का विकास भी तेजी से हुआ. काशी, गोरखपुर की तरह हमारी सरकार ने बिना भेदभाव विकास कार्य को किया. आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा. अब बलिया के लिए भी जल्द एक्सप्रेस वे के रूप में नई सौगात मिलेगी जो मऊ आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. इसके साथ ही आजमगढ़ में वायुसेवा शुरू होने जा रही है. आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से हो रहा है जिससे मऊ और आजमगढ़ के छात्रों को दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-jmm-said-cm-hemant-increased-security-of-bjp-leaders-after-seeing-the-influx-of-protest-against-agneepath-scheme/">जामताड़ा
JMM ने कहा, ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में उठा जलसैलाब देख सीएम हेमंत ने भाजपा नेताओं की बढ़ा दी सुरक्षा मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आजमगढ़ की जनता ने जिन्हें चुना वो विकास तो नहीं करा पाए, उन्होंने सिर्फ यहां पहचान का संकट खड़ा किया और जरूरत के समय छोड़कर चले गए. सपा ने फिर सैफई परिवार को टिकट दिया.

Leave a Comment