Search

योगी ने कहा, हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले जल्लाद को गिरफ्तार किया है

 Lucknow :   नेपाल से सटे बलरामपुर(यूपी) से धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पुलिस की गिरफ्त में है. कल उसकी अवैध आलीशान कोठी को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. आज भी बुलडोजर एक्शन जारी है. खबर है कि  प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने भी छांगुर बाबा पर शिकंजा कस दिया है.

Uploaded Image

जानकारी के अनुसार  ED ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण मामले में FIR दर्ज कर ली है. ED इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करेगी. सूचना है कि ED की लखनऊ यूनिट ने कल देर शाम मामला दर्ज किया है धर्मांतरण के विदेशी कनेक्शन और मनी ट्रेल की जांच की जाएगी. 

 

आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में धर्मांतरण मामले में छांगुर बाबा के खिलाफ ऐक्शन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जल्लाद को गिरफ्तार किया गया है, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था. योगी यहां पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होने पहुंचे थे.   

 

समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि कैसे कैसे नमूनों को ये लोग पालते थे. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था.  यहां का नौजवान पहचान के लिए अपमानित होता था  अब यूपी विकास की रफ्तार पर आगे बढ़ चला है. 


 
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार समाजविरोधी और राष्टविरोधी तत्वों पर कार्रवाई कर रही है. बलरामपुर में हमने एक जल्लाद को गिरफ्तार किया है. वह कैसे हिंदू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था.  पैसे में सौदेबाजी करता था। लेकिन अब ऐसे तत्वों को छोड़ा नहीं जायेगा. हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे.

 

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है.  उस पर हिंदू और युवतियों को निशाना बनाकर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है वह एक संगठित गिरोह चलाता था जो जाति के आधार पर लड़कियों के धर्मांतरण के लिए रेट तय करता था. सूत्रों के अनुसार ब्राह्मण, क्षत्रिय, या सिख लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 15-16 लाख रुपये रेट फिक्स थे.

 

पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10-12 लाख रुपये. अन्य जाति की लड़कियों के लिए 8-10 लाख रुपये रेट था. छांगुर बाबा गरीब और असहाय लोगों को पैसे, नौकरी, या मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए विवश करता था.  जांच में जानकारी सामने आयी है कि छांगुर बाबा को खाड़ी देशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिली थी.  

 

 


 

 

Follow us on WhatsApp