Ranchi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 नवंबर को तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें डोमचांच, बड़कागांव और जमशेदपुर की जनसभा शामिल है. कोडरमा में डोमचांच के चंद्रावती स्कूल ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से जनसभा होगी. हजारीबाग के बड़कागांव के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12:00 बजे से और जमशेदपुर के आम बागान ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से जनसभा होगी. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dgp-rashmi-shukla-gets-punished-ec-transfers-her-on-congress-complaint/">महाराष्ट्र
: डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया [wpse_comments_template]

5 को योगी तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
