Search

आप जला रहे, वो कमा रहे…

Abhilasha shahdeo LagatarDesk : सिगरेट की खपत बढ़ती जा रही है. हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले युवाओं की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. सिगरेट से कंपनियां कितनी कमाई कर रही है, इसका आंकड़ा सामने आया है. आंकड़ों को देखने से स्पष्ट होता है कि आप जला रहे और वो कमा रहे. भारत में करीब 12 करोड़ लोग सिगरेट का सेवन करते हैं. इसलिए यहां सिगरेट का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में भारत में तंबाकू (सिगरेट) पर सबसे ज्यादा टैक्स लगता है. इसके बावजूद आईटीसी लिमिडेट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. आईटीसी लिमिडेट की सिगरेट बेचकर बाजार में सबसे अधिक  84.27 फीसदी हिस्सेदारी है. आईटीसी के अलावा भी भारत में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो सिगरेट बनाती हैं. सिगरेट बेचकर ये कंपनियां टैक्स वसलूती हैं.  

आईटीसी का सालाना रेवेन्यू बढ़कर 4,82,097 करोड़ पहुंचा

स्टॉक ग्रो के मुताबिक, आईटीसी लिमिटेड का एक साल में रेवेन्यू 113 फीसदी बढ़कर 4,82,097 करोड़ हो गया. वहीं कोठारी प्रोडक्ट्स लिमिटेड का रेवेन्यू 157 फीसदी बढ़कर 368 करोड़ हो गया है. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिडेट की आय 69.96 फीसदी बढ़कर 10385 करोड़ हो गयी है.  इसके अलावा द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड की आय में 31.59 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. कंपनी का रेवेन्यू 159 करोड़ रहा है. वहीं गोल्डन टोबेको लिमिटेड की आय 152.27 फीसदी बढ़कर 99 करोड़ रही. एनटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सलाना आय 264.44 फीसदी बढ़कर 96 करोड़ पहुंच गयी है. हालांकि वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सालाना रेवेन्यू घटा है. यह 23.21 फीसदी घटकर 4886 करोड़ रह गयी.

आईटीसी भारत की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी

ITC कंपनी का इतिहास काफी पुराना है. इस कंपनी की नींव आज से 111 वर्ष पहले 1910 में रखी गयी थी. तब कंपनी का नाम Imperial Tobacco Company of India Limited था. फिर 1970 में कंपनी का नाम बदल कर India Tobacco Company Limited कर दिया गया. उसके बाद 1974 में ITC नाम पर मुहर लगी. मार्केट कैप के हिसाब से ये भारत की टॉप-15 कंपनियों में शुमार है. ITC के कई सिगरेट ब्रांड्स हैं. जिनके नाम Insignia, India Kings, Classic, Gold Flake, American Club, Wills Navy Cut, Players, Scissors, Capstan, Berkeley, Bristol, Flake, Silk Cut, Duke & Royal हैं. यह कंपनी  सिगरेट एक्सपोर्ट भी करती है.

दूसरी सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी VST 1930 में हुई थी शुरू

इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी सिगरेट बनाने वाली कंपनी VST Industries है. इसकी शुरुआत 1930 में Vazir Sultan ने की थी. VST का पूरा नाम Vazir Sultan Tobacco Company Limited है. इस कंपनी का मुख्य कार्यालय हैदराबाद में है. इस कंपनी के सिगरेट Total, Charms, Charminar, Editions और Gold नाम से बिकते हैं.

Godfrey Phillips ने 1936 में भारत में खोला गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिडेट 

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिडेट की शुरुआत एक अंग्रेज ने लंदन में की थी. जिसका नाम Godfrey Phillips था. साल 1936 में इस कंपनी ने भारत में कदम रखा, जो तंबाकू का उत्पादन करती थी. फिर 1968 में यह कंपनी बिक गई, और खरीदने वाले किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इस कंपनी से मालित Lalit Modi हैं. फिलहाल ललित मोदी लंदन में हैं और उनपर देश में ठगी का आरोप है. इस कंपनी के कई ब्रांड बेहद मशहूर हैं. आप भले ही सिगरेट नहीं पीते हों, लेकिन नाम जरूर सुना होगा. यह कंपनी Marlboro, Four Square, Cavanders, Red & White, Stellar, North Pole & Tipper और तंबाकू में Pan Vilas जैसी प्रोडक्ट्स बनाती हैं.

गोल्डन Tobacco का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट Black 

Dalmia Group भी सिगरेट कारोबार में है. इसकी Golden Tobacco Ltd नाम की कंपनी सिरगेट बनाती है. ये कंपनी का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट Black है. इसके अलावा और भी प्रोडक्ट बनाती है. जैसे Panama, Chancellor, Golden’s Gold Flake, Style और सिगार (cigar) भी बनाती है.

 1931 में कोलकाता में हुई थी NTC की शुरुआत

इसके अलावा NTC industries भी सिरगेट बनाती है. इस कंपनी की 1931 में कोलकाता में शुरुआत हुई थी. इसके ब्रांड्स है MayPole, Carlton, Jaipur Menthol, Prince Henry और No.10 हैं. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp