Search

आप बनें “अपनी” आवाज - शहर पर सबका ध्यान, क्या है गांव का हाल ? बतायें आपने गांव का हाल, हम बतायेंगे सरकार को

Lagatar Desk

मीडिया ने आपको खूब बताया. शहर के अस्पताल में बेड नहीं, ऑक्सीजन नहीं, वेंटिलेटर नहीं. जांच की व्यवस्था नहीं. दवाई नहीं है. 

आपके गांव या मुहल्ले का क्या स्थिति है ? 

क्या सरकार ने किसी तरह की जांच, दवाई व बेड की व्यवस्था की है ?

क्या गांव में डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे हैं ?

क्या सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है ?

क्या खांसी-बुखार होने के बाद किसी की मौत हुई है ?

क्या गांव के लोग मास्क लगा कर रहते हैं ? 

अपने गांव, मुहल्ले की स्थिति नीचे के कमेंट बॉक्स में लिखें. 

साथ ही यह लिंक गांव में रहने वाले परिचितों को शेयर करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की बात सरकार तक पहुंच सके. 

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp