Ranchi : कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग जरूरी है. इसके लिए प्रशासन ने पूरे जिले में कई जगहों पर टेस्टिंग की सुविधा शुरू की थी. ये टेस्टिंग सेंटर्स अब भी कार्यरत है. प्रशासन ने टेस्टिंग सेंटर्स के साथ- साथ मोबाइल टेस्टिंग वैन भी लोगों को उपलब्ध करा रही है. जानकारी के अनुसार कई लोग लगातार प्रशासन से मोबाइल टेस्टिंग वैन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने मोबाइल सेंटर्स की व्यवस्था बहाल करने का निर्णय लिया.
9801592277 नंबर पर व्हाट्सएप कर मोबाइल टेस्टिंग वैन का ले सकते है लाभ
मोबाइल टेस्टिंग वैन का लाभ उठाने के लिए लोगों को 9801592277 नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा. इस नंबर पर लोगों को अपने डिटेल्स व्हाट्सएप करने होंगे. डिटेल्स में मुख्य रूप से लोगों को अपना पूरा पता मैसेज करना होगा.
50 या उससे अधिक लोगों के टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा मोबाइल वैन
प्रशासन ने बताया कि मोबाइल टेस्टिंग वैन उसी मोहल्ले में जायेगी. जहां 50 या उससे अधिक लोग अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते है. मोबाइल टेस्टिंग वैन रैपिड एंटीजन टेस्टिंग करेगी. 50 से अधिक लोग होने पर वैन उनके मुहल्ले या कॉलोनी में भी जाकर टेस्टिंग करेगी.
जिले में घट रहा है संक्रमण दर, टेस्टिंग करवाने के लिए किया अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टेस्ट करवाये. जिसे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. लोग अपने आस –पास के लोगों को भी कोरोना टेस्टिंग के लिए जागरूक करें. प्रशासन ने बताया कि रांची में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का दर घट रहा है.