Bihar : पूर्व मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. श्याम रजक ने पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है. पूर्व मंत्री ने अपने इस्तीफे में लिखा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. श्याम रजक ने शायराना अंदाज में लिखा कि मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया. आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था.
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024
फिर जेडीयू में शामिल हो सकते हैं श्याम रजक
बता दें कि श्याम रजक ने एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो श्याम रजक ने नीतीश से मिलकर घर वापसी की को लेकर बात की थी. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में शामिल करने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद श्याम रजक ने पार्टी और राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि वो फिर से जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो श्याम रजक एक सितंबर को जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में उनका मिलन समारोह होगा. हालांकि श्याम रजक ने अभी तक जेडीयू में शामिल होने की बात नहीं कही है.
लालू-राबड़ी के साथ शुरू की थी राजनीति
बता दें कि श्याम रजक लंबे समय तक आरजेडी के शासन काल में मंत्री रहे. 2005 में आरजेडी का शासन खत्म होने के बाद 2009 में श्याम रजक ने जेडीयू का दामन थाम लिया था. 2010 में वे नीतीश सरकार में मंत्री बनाये गये थे. 2020 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले श्याम रजक ने मंत्री पद और जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था और आरजेडी में शामिल हो गये थे. श्याम रजक आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर थे. लेकिन आरजेडी ने उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से अलग कर दिया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था. ऐसे में वो घर वापसी करने की तैयारी में हैं.