Jamshedpur : भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा (भाजयुमो) की जिला समिति ने सोमवार को झारखंड बिजली वितरण निगम के बिरसानगर कार्यालय पर बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर महाधरना का आयोजन किया. भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने विगत दिनों पांच सूत्री मांगपत्र बिजली विभाग को सौंपा था. इसमें 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, पुराने तार व पोल को बदलने, बिजली शुल्क में अनियमितता में सुधार आदि मुख्य मांग थी. इसके लिए 10 दिनों का समय दिया गया था. 10 दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं दिखी. इस कारण महाधरना दिया गया. युवा मोर्चा के जिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यदि अब भी बिजली विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं होगा तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. विद्युत जीएम द्वारा भेजे गए बिजली विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर आकर बिरसानगर थाना प्रभारी के समक्ष धरने पर बैठे भाजमो युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विभाग की इन कमियों को दूर कर लेगा और 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के साथ ही सभी जर्जर तार और पोल को बदला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : फटाफट निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
धरने पर बैठे प्रतिनिधिमंडल की मांग पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया कि बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए एक अलग हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. वर्तमान में अधिकारियों द्वारा फोन काॅल का जवाब नहीं दिया जाता है. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लोगों को बिजली से संबंधित कार्यों के लिए करनडीह न जाना पड़े और वर्तमान में करनडीह में किए जाने वाले सभी कार्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किए जाएं. महाधरना का नेतृत्व जिला महामंत्री एवं युवा मोर्चा प्रभारी मनोज सिंह उज्जैन ने किया. इसका संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री काशीनाथ प्रधान ने किया. धान्यवाद ज्ञापन अमित राम ने किया. मौके पर पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, केन्द्रीय महामंत्री संजीव आचार्य, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, वन्दना नामता, राजन कुजूर, हर्षवर्धन सिंह उपस्थित थे। महाधरना को सफल बनाने में विजय नारायण सिंह, एम चन्द्रशेखर राव, विकास गुप्ता, राजेश झा, सीमा दास, मार्टिन, नवीन कुमार, विनोद यादव, शुभम विश्वकर्मा, प्रमोद मिश्रा, रक्षित जायसवाल आदि ने सहयोग किया. मौके पर बलकार सिंह, शक्ति सिंह, संजीव कामत, कृष्णकान्त शुक्ला, विजय सिंह, सरस्वती खामडी, रंजिता राय, लक्खी मुंडा, जितेंद्र कुमार, शंकर कर्मकार, बबलू यादव, पुतुल सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.