Ranchi : मध्यप्रदेश के गुना जिले में स्थित उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता (एसजीएफआई) का आयोजन किया गया. अंडर-14 बालक वर्ग में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.
यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई. इसमें देश के 34 राज्यों एवं इकाइयों के लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया.इस प्रतियोगिता में झारखंड की बॉक्सिंग टीम ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नेतृत्व में भागीदारी की.
टीम का मार्गदर्शन कोच/मैनेजर प्रवीण कुमार सिंह और अशरफ अली ने किया.प्रतियोगिता के दौरान झारखंड के होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए
* अंडर-36 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश रजक
* अंडर-42 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल कर्मकार ने कांस्य पदक अपने नाम किए
इस उपलब्धि पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2025 के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्तर पर दो पदकों की जीत राज्य के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने इसे झारखंड में उभरती खेल प्रतिभाओं और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बताया.
इस उल्लेखनीय सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने खिलाड़ियों, कोच एवं टीम प्रबंधन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
https://lagatar.in/biplab-biswas-from-ranchi-jharkhand-won-1-crore-rupees-in-kbc17
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment