Search

चाईबासा के युवा कांग्रेसियों ने कहा- देश के प्रधानमंत्री जासूस बन बैठे हैं

Chaibasa : चाईबासा में युवा कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शहीद पार्क के सामने नारेबाजी और प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेसियों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जासूस बन गए हैं. प्रदर्शन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देश पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में किया गया. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री को भारत को विकासशील से विकसित बनाने के लिए चुना था, लेकिन उन्होंने जनता के जनादेश का मजाक उड़ाते हुए सबकी जासूसी की. उनकी निजता के अधिकार का खुला उल्लंघन किया है. जब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री से सवाल पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/encounter-in-lakhisarai-two-naxalites-killed-rifle-and-pistol-recovered/">बिहार

: लखीसराय में मुठभेड़, दो नक्सली मारे गये, राइफल और पिस्टल बरामद
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जवाब नहीं देने और चुप्पी साध लेने से यह बात पुख्ता हो जाती है कि प्रधानमंत्री ने पेगासस स्पाइवेयर द्वारा जासूसी व फोन टैप कर देश के गौरव और भारत के लोगों के मान-सम्मान को गहरी ठेस पंहुचाई है. इसके लिए प्रधानमंत्री  को सार्वजनिक रूप देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मौके पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दीनबंधु बोयपाई, युवा कांग्रेस के सदर विधानसभाध्यक्ष नरंगा देवगम, चक्रधरपुर विधानसभाध्यक्ष मूंगालाल सरदार, युवा कांग्रेस सदर नगर अध्यक्ष मो. सलीम, युवा कांग्रेस मझगांव विधानसभा उपाध्यक्ष सन्नी पाट पिंगुवा, बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष तौहिद आलम, वरीय कांग्रेसी बबलू कुमार रजक, सागु चरण हेम्ब्रम, नन्द गोपाल दास, गुरुचरण सामड, कार्यालय सचिव सुशील दास आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp