Latehar: पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के बीसी-10 में एक युवा हाथी की मौत हो गई है. घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई है. घटना को लेकर डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि वन विभाग पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व में एक हाथी की मौत होने की सूचना वन विभाग को मिली. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मामले की पुष्टि करने घटना स्थल पर पहुंची तो पाया कि वहां एक युवा हाथी का शव पड़ा हुआ है.
बाद में इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. हालांकि हाथी की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. हाथी के दांत भी पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हाथियों के आपसी संघर्ष में युवा हाथी की मौत हुई है.
बताया जाता है कि घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. इसीलिए यह संभावना प्रबल हो गई है कि हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण ही युवा हाथी की मौत हुई होगी. हालांकि मौत के कुछ और भी कारण हो सकते हैं, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. रविवार को हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
पीटीआर के उप निदेशक कुमार आशीष ने बताया कि शनिवार की रात हाथी की मौत हुई है. मौके पर पोस्टमार्टम टीम को भेजा गया है. घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. हाथी युवा अवस्था में है और दांत भी मौजूद है. यह आपसी संघर्ष भी हो सकता है या कोई घटना भी हो सकती है. मामले की छानबीन जारी है.