Search

नाबालिग के अपहरण के मामले में युवक गिरफ्तार, दोनों नर्सिंग होम में काम करते थे

Giridih: बगोदर थाने की पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम मंदिर के पास एक नर्सिंग होम में युवक और नाबालिग काम करते थे. काम करने के दौरान ही दोनों में अफेयर हुआ. 26 मार्च की सुबह दोनों नर्सिंग होम से फरार हो गए. देखें वीडियो-    जब दोनों के गायब होने की खबर परिजनों को मिली तो वे हैरान रह गये. जल्द ही नाबालिग के पिता ने बगोदर">https://giridih.nic.in/hi/%E0%A4%AC%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A4%B0/">बगोदर

थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस  ने जांच शुरू कर दी. बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि नाबालिग नर्सिंग होम में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी. इसे भी पढ़ें-  पलाश">https://lagatar.in/palash-flowers-will-make-colors-of-holi-along-with-syrup/43049/">पलाश

के फूलों से होली के रंगों के साथ-साथ बनेंगे शरबत

रामनगर गांव से पकड़े गये

कहा कि वहीं आरोपी युवक उसी नर्सिंग होम में काम करता था. नाबालिग के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद से पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू कर दी. इसी क्रम में दोनों को पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से पकड़ा. आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है. वहीं नाबालिग को उसके परिजनों को सौप दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-elections-are-going-on-here-and-modi-has-gone-to-bangladesh-seeking-votes-from-a-section/43035/

https://lagatar.in/cmpdi-gave-4-baby-warmers-to-sadar-hospital-ranchi-dc-inaugurated/43020/

https://lagatar.in/3-convicted-poppy-smugglers-10-to-10-jail-fined-1-1-lakh/42985/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp