Chatra: मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है. इसमें एक 22 वर्षीय युवक की भीड़ ने चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना सदर थाना क्षेत्र के मलिया गांव की है, जहां शहर के किशुनपुर मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव साहू के 22 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की हत्या चोरी का आरोप लगाकर भीड़ के द्वारा कर दी गई है. इस मामले में मृतक के पिता ने मलिया गांव के प्रमोद गंझू, संजय गंझू, विनोद गंझू सहित 30-40 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. थाने को दिए गए आवेदन में बताया गया कि रविवार की सुबह छह बजे उनके चचेरे भाई ने फोन पर यह जानकारी दी कि सत्यम को मलिया गांव में सोलर चोरी करने के आरोप में ग्रामीण एक खंभे से बांध कर रखे हुए हैं.
उक्त सूचना पर वह अपने चचेरे भाई के साथ मलिया गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने कहा कि उसके बेटे ने गांव के सोलर प्लेट की चोरी कर ली है. जब उसने ग्रामीणों से पूछा कि उसका बेटा कहां है, उससे मिलवाएं, तब ग्रामीणों ने कहा कि पहले चोरी हुए सोलर का पैसा लाकर दीजिए, तब बेटा से मिलने देंगे. वह पैसा लाने गांव किशुनपुर जा ही रहा थे कि एक ग्रामीण ने फोन कर बताया कि उसके बेटे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. वापस लौट कर अपने बेटे का इलाज कराइए. पैसा बाद में दे दीजिएगा.
वह बीच रास्ते से ही वापस मलिया गांव लौट गये. जहां देखा कि बधार गांव का रहने वाला एक कंपाउंडर प्रकाश साव पहले से ही पहुंचा हुआ था. कंपाउंडर ने बताया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है. मौत की खबर सुनते ही वहां खड़े 30-40 ग्रामीण भाग खड़े हुए. इसके बाद उसने सदर थाना पुलिस को फोन किया. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर दूसरी ओर पुलिस ने आवेदन के आधार पर तीन चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने 498 CHO को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा – मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सरकार गंभीर
Leave a Reply