Search

युवक ने चचेरी मौसी से भागकर की शादी, परिजनों ने किया विरोध, पुलिस ने मामला सुलझाया

Chatra: प्रेम में कुछ लोग रिश्ते की मर्यादा भूल जाते हैं. ऐसा किया है चतरा के युवक ने. मामला चतरा जिले के सदर प्रखंड के रक्सी गांव का है. बताया जाता है कि दो दिन पहले सोनू राणा नामक युवक ने रिश्ते में चचेरी मौसी लगनेवाली युवती से ही शादी कर ली. दोनों के बीच एक साल से अफेयर था. शुक्रवार को युवक अपनी प्रेमिका को लेकर हेरुआ नदी स्थित शिव मंदिर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0">मंदिर

में शादी कर ली. इसे भी पढ़ें-  बाड़े">https://english.lagatar.in/20-pig-stolen-by-breaking-the-lock-of-the-enclosure-case-registered-at-the-police-station/45334/">बाड़े

का ताला तोड़ कर 20 सुअर की चोरी, थाने में केस दर्ज

काफी हंगामा हुआ

बता दें कि दोनों ही बालिग हैं. शादी की खबर जब ग्रामीणों और परिजनों को लगी तो विरोध शुरू हो गया. कोई इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं था. जब दोनों घर पहुंचे तो रोना-धोना शुरू हो गया. युवक की मां अपनी ही चचेरी बहन को बहू के रूप में स्वीकारने के लिए तैयार नहीं थे. उन दोनों को देखते ही मां दहाड़ें मारकर रोने लगी. काफी हंगामा हो गया. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL

ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

परिजन शादी के खिलाफ थे

मामला जब पुलिस के पास गया तो दोनों परिवार को थाने बुलाया गया. किसी तरह समझाकर शादी के लिए तैयार किया गया. दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक बॉन्ड भरवाकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद देकर दोनों को घर भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-  बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-couple-troubled-by-poverty-handed-over-her-twin-newborn-to-others/45332/">बोकारो:

गरीबी से परेशान दम्पति ने अपने जुड़वा नवजात को किया दूसरों के हवाले https://english.lagatar.in/latehar-sp-does-not-attend-government-programs-and-meetings/45308/

https://english.lagatar.in/nandigram-booth-case-election-commission-dismisses-cm-mamata-banerjees-charge/45312/

https://english.lagatar.in/cm-said-on-increases-corona-infection-will-take-decision-at-the-right-time/45321/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp