Vaishali: वैशाली के बिदुपुर में अपराधकर्मियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना बिदुपुर थाने के पानापुर दिलावरपुर गांव की है. अपराधकर्मियों ने घर में आकर गोली मारी. घायल युवक की पहचान विवेक के रूप में हुई है. जल्द ही उसे बिदुपुर पीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी
सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनावी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है. इसका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. घायल से बयान लेने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि रात में चार हथियारबंद बदमाश विवेक के घर आये और उसके चाचा से उलझ गए. दोनों में बहस होने लगी. तभी जब विवेक आया तो बदमाश उसे गोली मारकर भाग गये. लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देने पर युवक को गोली मार दी. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-ekta-morcha-welcomes-padma-shri-chutni-at-ranchi-airport/">झारखंड
एकता मोर्चा ने पद्मश्री छुटनी का रांची एयरपोर्ट पर किया स्वागत [wpse_comments_template]
वैशाली: घर में घुसकर युवक को मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी

Leave a Comment