Search

महज पांच सौ रुपये के विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती

Ranchi: अपराधियों ने युवक को गोली मारकर कर घायल कर दिया. राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में यह वारदात हुई. मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने रोहित नाम के युवक को गोली मार दी. युवक के सिर में गोली लगी है. [caption id="attachment_272616" align="aligncenter" width="644"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/1-35.jpg"

alt="" width="644" height="482" /> घायल युवक की तस्वीर (फाइल)[/caption]

500 रुपये को लेकर हुए विवाद में मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, रोहित का रातू रोड पर ही रहने वाले एक युवक सौरभ के साथ सिर्फ 500 रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की शाम करीब 7:30 पर देवी मंडप रोड के मुहाने पर रोहित अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था. आरोप है कि उसी समय सौरभ वहां पर पहुंचा और रोहित के सिर को निशाना लगाकर गोली चला दी. गोली लगते ही रोहित जमीन पर गिर पड़ा. वहीं गोली मारने के बाद सौरभ वहां से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/corporation-is-circling-rmc-for-284-beneficiary-electricity-connections-of-pm-awas-yojana/">पीएम

आवास योजना के 284 लाभुक बिजली कनेक्शन के लिए लगा रहे RMC का चक्कर निगम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp