Search

पटना: अपराधियों ने युवक को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंका, मौत

Patna: अपराधियों ने एक युवक को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना गुरुवार रात आठ बजे महारानी रेलवे ओवरब्रिज पर हुई. सूचना मिलने पर फतुहा पुलिस रेलवे ओवरब्रिज पहुंची. रेल ट्रैक के किनारे पड़े घायल युवक को फतुहा अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मृतक युवक का नाम विजय चौधरी है. वह फतुहा के गोविंदपुर का निवासी था. बताया जाता है कि विजय अपने कारोबार के सिलसिले में स्कूटी से छोटी लाइन की ओर जा रहा था. जैसे ही वह रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा कि तभी पीछे से अपराधियों ने स्कूटी में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया. फिर उसे उठाकर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया. विजय ने बताया था कि तीन बदमाश थे. सभी ने हेलमेट पहन रखे थे. पुलिस ने बताया कि देर रात तक इस घटना के खिलाफ किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने कहा कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है कि ये हत्या किस वजह से की गई है.
इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-congress-alleges-rahul-was-not-allowed-to-speak-on-neet-paper-leak-mike-was-closed/">लोकसभा

:  कांग्रेस का आरोप, NEET पेपर लीक पर राहुल को बोलने नहीं दिया गया, MIKE बंद कर दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp