Search

युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Maithan (Dhanbad) : निरसा प्रखंड के एमपीएल ओपी क्षेत्र के सिरपुरिया गांव में एक युवक पर अपने ही गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम मुकेश बाउरी (27) बताया जा रहा है. घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. जब नाबालिग लड़की अपने गांव के तालाब में घर का बर्तन धो रही थी. तभी लड़की को अकेला देखकर आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिग लड़की के चिल्लाने पर जब उसकी मां मौके पर पहुंची, तो आरोपी मुकेश बाउरी वहां से भाग निकला. इसके बाद पीड़िता की मां ने घटना की शिकायत एमपीएल ओपी में की. इस संबंध में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने अपने मैथन स्थित कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की शिकायत पर ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी मुकेश बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ भादवी की धारा 354 बी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है. कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इस तरह के मामले पर पुलिस त्वरित व सख्त कार्रवाई करती है. इसे भी पढ़ें : भगवान">https://lagatar.in/lord-ram-also-followed-the-rules-and-regulations-of-war-kalpana-soren/">भगवान

राम ने भी युद्ध के नीति-नियमों का पालन किया था : कल्पना सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp