Search

RIMS में हुई युवक की ओपन हार्ट सर्जरी, बदला गया वॉल्व

Ranchi: रिम्स में 34 साल के श्रीकांत शर्मा नामक युवक की ओपन हार्ट सर्जरी की गई. युवक पिछले दस सालों से हृदय रोग से पीड़ित था और रिम्स में पिछले तीन महीने से भर्ती था. डॉ राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि युवक को लंबे समय से हृदय की परेशानी थी, जिस कारण लंग्स में इंफेक्शन हो गया था और पानी भी भर गया था. ओपन हार्ट ऑपरेशन से पहले सभी तरह की इंफेक्शन को दूर किया जाना जरूरी था. इंफेक्शन दूर करने में तीन महीने लग गए. जिसके बाद सोमवार को मरीज का डॉ राकेश चौधरी और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया. डॉ राकेश ने बताया कि मरीज का एक वॉल्व बदला गया और एक को रिपेयर किया गया. उन्होंने बताया कि मरीज के हृदय में खून का थक्का भी जम गया था. जिसे ठीक किया गया. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-contract-female-employee-of-jln-college-misbehaved-with-students-complained-to-the-principal/">चक्रधरपुर

: जेएलएन कॉलेज की अनुबंध महिला कर्मी ने विद्यार्थियों से किया दुर्व्यवहार, प्रिंसिपल से शिकायत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp