Search

तिलैया डैम में मिली थी युवक की लाश, पिता ने की जांच की मांग

Koderma: कोडरमा के तिलैया डैम में रविवार को हुए संजीव कुमार की मौत के मामले में पिता ने जांच की मांग की है. पिता ने आवेदन देकर हत्या की साजिश कहा है.

तिलैया थाने में दिया आवेदन

नवादा निवासी शैलेश कुमार ने सोमवार को तिलैया ओपी थाने में आवेदन देकर कहा है कि 3 अक्टूबर को मेरे बेटे संजीव कुमार की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी. नवादा बिहार निवासी राकेश कुमार के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे को नशीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर गयी. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से उसे तिलैया डैम में फेंक दिया. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/in-motihari-bihar-33-soldiers-deteriorated-due-to-toxic-food/">बिहार

के मोतिहारी में विषाक्त भोजन से 33 सिपाहियों की बिगड़ी तबीयत

बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई

उन्होंने कहा कि जब मुझे फोन पर पता चला तो मैं और मेरे परिजन जब तक तिलैया डैम पहुंचते उससे पहले ही मामला को रफा-दफा करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मेरा दावा है कि मेरे बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है. पिता ने इस मामले की जांच की मांग की है. इसे भी पढ़ें- बोड़ाम:">https://lagatar.in/bodam-cpim-busts-modi-and-yogi-in-lakhimpur-kheri-to-protest-farmers-death/">बोड़ाम:

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के विरोध में माकपा ने मोदी व योगी का पुतला फूंका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp