Search

लातेहार: ससुराल आये युवक का लटकता हुआ मिला शव

Latehar: बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला गांव के स्व रवानी अंसारी के दामाद कबीर अंसारी के शव को उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या करार दिया है. हालांकि शव को देखने से से लोगों ने आशंका जतायी कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कबीर पलामू के चियांकी का रहने वाला था. दो दिन पहले वह बेतला ससुराल आया था. किसी मामले को लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि उसके माता-पिता भी ससुराल आये थे. दोनों पक्ष के बीच समझौता किया गया था. रविवार की सुबह उसका शव पर लटकता हुआ पाया गया. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/big-action-by-ed-glocal-university-worth-rs-4440-crore-of-former-mlc-mohammad-iqbal-seized-in-saharanpur/">ED

की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp