Jamshedpur : मानगो दाईगुट्टु के रहने वाले बब्बन प्रसाद साहू के छोटे बेटे ने घर पर जबरन कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत करने वे शुक्रवार एसएसपी ऑफिस पहुंचे. बब्बन प्रसाद ने बताया कि उनका पूरा परिवार 16 अक्टूबर 2020 को पारिवारिक विवाद में जेल में था. जेल से निकलने के बाद छोटे बेटे मदन प्रसाद ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों सहित घर पर कब्जा कर घर का सारा सामान बेच दिया. अब वह किसी को भी घर में नहीं आने दे रहा है. जबकि मदन प्रसाद के इस रवैये से तंग आकर ही पिता बब्बन प्रसाद ने 2016 में ही उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था. बब्बन प्रसाद के और दो बेटे हैं. दोनों मदन से बड़े हैं. सभी उनके साथ उसी घर में रहते थे, लेकिन छोटे बेटे द्वारा घर पर कब्जा कर लेने के बाद पूरा परिवार सड़क पर और दूसरों के घरों में रहने को मजबूर है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-telco-police-attached-and-seized-did-not-pay-one-and-a-half-lakh-rupees-for-business-by-taking-loan/">जमशेदपुर
: टेल्को पुलिस ने की कुर्की-जब्ती, व्यापार के लिए डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेकर नहीं चुकाया पिता बब्बन प्रसाद ने कहा कि छोटा बेटा शुरू से ही शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करता था. कई बार हमने मानगो थाना में इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई ठोस कार्यवाई नहीं हो सकी. यदि उसी वक्त कोई ठोस कार्यवाई हो जाती तो आज यह स्थिति नहीं पैदा होती. आज मैं अपनी पत्नी, दो बेटों, बहुओं, एक बेटी और 4 बच्चों के साथ खुद का घर होते हुए भी इतनी ठंड में भटकने को मजबूर हैं. एसएसपी से गुहार लगाते हुए वह कहते हैं कि जल्द से जल्द स्थानीय थाने की मदद से उनके घर पर अवैध कब्जे को हटाया जाए. [wpse_comments_template]
छोटे बेटे ने घर पर किया कब्जा, पूरा परिवार सड़क पर रहने को मजबूर

Leave a Comment