Search

रबदा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

Palamu : जनता की सुविधा को देखते हुए सरकार की ओर से आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर का का आयोजन किया जा रहा है. इसमें त्वरित गति से जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. जरूरतमंद इसका लाभ उठाएं. उक्त बातें जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी कुमार ओझा ने कही. वे मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रबदा पंचायत सचिवालय में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन से जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलेगा. उन्हें प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. इसे भी पढें -  पलामू">https://lagatar.in/111-centers-set-up-for-term-1-examination-of-matriculation-and-intermediate-in-palamu/">पलामू

में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की टर्म -1 परीक्षा के लिए बनाये गये 111 सेंटर

समस्याओं का निराकरण किया जायेगा

जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि शिविर में आये मामलों का अक्सर निष्पादन नहीं हो पाता है. आयोजन की समाप्ति के बाद अधिकांश मामले ठंडे बस्ते में चले जाते हैं. अतः शिविर आयोजन की समीक्षा जरूरी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज ने की. उन्होंने शिविर आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि सरकार का यह महत्वकांक्षी कार्यक्रम 16 से 18 नवंबर तक संचालित होगा. इसमें समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी संजय बाखला, मनरेगा बीपीओ सबाउद्दीन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दीनबंधु गुप्ता, एमओ रजनीकांत पांडेय, बीपीएम सत्यप्रिय तिवारी, सीडीपीओ लक्ष्मी भारती आदि ने विचार व्यक्त किये. सभी ने आवश्यकतानुसार स्टॉल पर जाकर समस्याओं का निष्पादन कराने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनु प्रसाद तिवारी ने किया. मौके पर मुखिया पार्वती देवी, उप मुखिया नागेंद्र चौधरी, समन्वयक अमित चौबे बीईईओ बलराम पाठक, अजय पांडेय, पंचायत सचिव राधेश्याम राम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इधर शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये थे. इसमें पशुपालन, कृषि,  राजस्व, आपूर्ति, स्वास्थ्य,  मनरेगा  आदि शामिल थे. समस्याओं के निराकरण के लिए स्टालों पर लोगों की लंबी लाइन देखी गई. इसे भी पढें - Ramgarh">https://lagatar.in/case-registered-against-seven-including-four-named-in-stone-crusher-plant-arson-case/">Ramgarh

: जीत के प्रतीक विजयी मशाल का लोगों ने किया भव्य स्वागत, समृद्ध विरासत से अवगत हुए छात्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp