लाभुकों के अनुभव
पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मैरणवाटांड़ पंचायत के सरोदी हांसदा एवं हेमसर मरांडी को वृद्ध होने के बावजूद अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिला था. पंचायत में शिविर लगने पर उन्होंने आवेदन दिया, जिसका त्वरित निष्पादन करते हुए उनके आवेदन को स्वीकृत किया गया. अब उन्हें प्रतिमाह एक हज़ार रुपये की दर से पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी. सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई. सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. सभी शिविरों में कुल 1923 आवेदन/शिकायत प्राप्त हुए. गोविंदपुर के आसनबनी पंचायत से 366, धनबाद सदर के दामोदरपुर पंचायत से 360, पूर्वी टुंडी के मैरणवाटाँड़ पंचायत से 155, टुंडी के जाताखूंटी पंचायत से 259, कलियासोल के बांदा पूर्व पंचायत से 145, निरसा के बेनागोड़िया पंचायत से 638 आवेदन प्राप्त किए गए. सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-a-couple-sleeping-on-a-scaffold-in-the-field-were-beaten-to-death-by-stone/">साहिबगंज:खेत में मचान पर सोये दंपती की पत्थर से कूचकर हत्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment