Search

छह प्रखंडों में आपकी सरकार-आपके द्वार

धनबाद : "आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 20 नवंबर को जिले के 6 प्रखंडों की 6 पंचायतों में शिविर लगाया गया, जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा गोविंदपुर के आसनबनी पंचायत में निदेशक एनईपी, पूर्वी टुंडी के मैरणवाटांड़ पंचायत में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, टुंडी के जाताखूंटी पंचायत में डीसीएलआर, कलियासोल के बांदा पूर्व पंचायत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,निरसा के बेनागोड़िया पंचायत में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया. निरसा प्रखंड के बेनागोड़िया पंचायत में आयोजित शिविर में धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह मौजूद थे. शिविर में उपायुक्त प्रत्येक स्टॉल पर गए एवं वहां उपस्थित कर्मियों एवं लाभुकों से सीधा वार्तालाप किया. बेनागोड़िया ग्राम में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया. साथ ही निरसा में स्थित रेफरल अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया.

लाभुकों के अनुभव

पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मैरणवाटांड़ पंचायत के सरोदी हांसदा एवं हेमसर मरांडी को वृद्ध होने के बावजूद अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिला था. पंचायत में शिविर लगने पर उन्होंने आवेदन दिया, जिसका त्वरित निष्पादन करते हुए उनके आवेदन को स्वीकृत किया गया. अब उन्हें प्रतिमाह एक हज़ार रुपये की दर से पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी. सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई. सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. सभी शिविरों में कुल 1923 आवेदन/शिकायत प्राप्त हुए. गोविंदपुर के आसनबनी पंचायत से 366, धनबाद सदर के दामोदरपुर पंचायत से 360, पूर्वी टुंडी के मैरणवाटाँड़ पंचायत से 155, टुंडी के जाताखूंटी पंचायत से 259, कलियासोल के बांदा पूर्व पंचायत से 145, निरसा के बेनागोड़िया पंचायत से 638 आवेदन प्राप्त किए गए. सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-a-couple-sleeping-on-a-scaffold-in-the-field-were-beaten-to-death-by-stone/">साहिबगंज:

खेत में मचान पर सोये दंपती की पत्थर से कूचकर हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp