Jamshedpur : राज्य की जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन और उनसे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से सरकार ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर 2021 को इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. प्रदेश में 29 दिसंबर 2021 तक चले इस अभियान में जनता की समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का कितना निष्पादन हुआ इसकी समीक्षा पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने की.
जिले में 231 पंचायत और वार्ड में कुल 220 कैम्प का हुआ आयोजन
पूर्वी सिंहभूम जिला में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में कुल 231 पंचायत और वार्ड में कुल 220 कैम्प का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 2 लाख 34 हजार 200 विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 1 लाख 89 हजार 922 आवेदन का निष्पादन जिला प्रशासन ने किया, जबकि 44 हजार 278 आवेदन लंबित हैं. डुमरिया प्रखंड में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का 10 कैम्प लगाया गया, जिसमें जिले में सबसे अधिक 35 हजार 212 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 20 हजार 901 आवेदन का त्वरित निष्पादन कर दिया गया. 14 हजार 311 आवेदन लंबित हैं. चाकुलिया नगर पंचायत में मात्र पांच कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे कम 108 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 49 आवेदन का निष्पादन किया गया और 59 आवेदन लंबित हैं.
राशन कार्ड से संबंधित मिले सबसे अधिक 70,311 आवेदन
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले में राशन कार्ड से संबंधित सबसे अधिक 70 हजार 311 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 56 हजार 87 आवेदन का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 14 हजार 149 आवेदन लंबित हैं. 75 आवेदन को रद्द कर दिया गया. स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कुल 46 हजार 103 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 41 हजार 179 आवेदन का निष्पादन किया गया, जबकि 4 हजार 865 आवेदन लंबित हैं और 59 आवेदन रद्द कर दिया गया. वहीं पेंशन से संबंधित 44 हजार 777 आवेदन मिले, जिसमें 37 हजार 536 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया और 7 हजार 102 आवेदन लंबित हैं. 139 आवेदन रद्द कर दिए गए. प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण के लिए कुल 29 हजार 603 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 14 हजार 529 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया, जबकि 15 हजार 29 आवेदन लंबित हैं और 45 आवेदन रद्द कर दिया गया.