Palamu: जिले के नीलांबर पीतांबरपुर में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम हरतुआ पंचायत सचिवालय परिसर में हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने किया. कार्यक्रम में बीडीओ के अलावा प्रमुख रमेश राम और मुखिया खैरून बीब मौजद थे. प्रमुख ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को पंचायतों में ही आन स्पॉट काम हो रहा है. इस कार्यक्रम से लोग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाएंगे. बीडीओ ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/when-will-farmers-vacate-delhi-border-united-kisan-morcha-meeting-tomorrow-decision-will-be-taken/">दिल्ली
बार्डर कब खाली करेंगे किसान? संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, होगा फैसला बीडीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मुखिया खैरून बीब ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोग जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते थे. ऐसे कार्यक्रम से काम के साथ-साथ जागरुकता भी फैलती है. मौके पर कई आवेदकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया. साथी ही कई लाभुकों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बीपीओ मोतीलाल शर्मा, पंचायत सचिव नागेंद्र दुबे और मुस्तकीम अंसारी समेत प्रखंड कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-sub-junior-junior-and-senior-boys-girls-kho-kho-teams-selection-completed/">रांची
जिला सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका खो-खो टीमों का चयन सम्पन्न [wpse_comments_template]
हरतुआ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाभुकों को मिली धोती-साड़ी

Leave a Comment