Search

आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार शुरू

धनबाद : आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारम्भ 16 नवंबर को हुआ. जिले की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 688 शिकायत प्राप्त हुई. 41 शिकायतों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया. 15 आवेदन निरस्त किए गए एवं 632 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें निर्धारित अवधि में निष्पादित करने की बात कही गई है. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत, संगीत एवं नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इसके अलावा शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गई थी. शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरीय नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षकजनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य मौजूद थे. धनबाद प्रखंड के अरलगडिया पंचायत, पूर्वी टुंडी प्रखंड के चुरुरिया पंचायत, टुंडी प्रखंड के बरवाटाँड़ पंचायत, कलियासोल प्रखंड के आंखद्वारा पंचायत, निरसा प्रखंड के बैजना पंचायत, तोपचांची प्रखंड के भुइयां चितरो पंचायत, बलियापुर प्रखंड के अलकडीहा पंचायत, एग्यारकुण्ड प्रखंड के आमकूड़ा पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत, बाघमारा प्रखंड के बगदाहा एवं कुमारजोरी पंचायत में शिविर लगाया गया था.

शिविर में सभी विभागों का लगा स्टॉल

सभी पंचायत स्तरीय शिविरों में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड एवं अंचल के कार्यालय, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग एवं विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. यह भी पढ़ें : सिंफर">https://lagatar.in/governor-reached-dhanbad-in-the-platinum-program-of-sinfar/">सिंफर

के प्लैटिनम प्रोग्राम में धनबाद पहुंचे राज्यपाल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp